मंगलवार, 23 जून 2020

रायमलवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन 24 जून को

गांव रायमलवाड़ा की पावन धरा पर दिनांक 24 जून , बुधवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है।इससे पहले भी रायमलवाड़ा में अनेक सफलतम रक्तदान शिविरों का आयोजन रखा जा चुका है,जिसमें सैकड़ो युवाओं ने स्वेच्छा से मानव सेवार्थ अपना अमूल्य रक्तदान जैसा पुण्यदायी कार्य कर गांव को गौरवान्वित किया हैं। आसपास क्षेत्र के युवाओं से करबद्ध निवेदन है कि आप 24 जून को रायमलवाड़ा में आयोजित रक्तदान शिविर में पधारकर मानव कल्याण के लिए रक्तदान करने जरूर पधारें । आपके द्वारा किये गई अमूल्य रक्तदान से किसी इंसान की जान बचाई जा सकती हैं।रक्त एक ऐसी चीज हैं जो किसी भी प्रयोगशाला में नहीं  बनाया जा सकता है न ही किसी फैक्ट्री में बनाया जा सकता है, यह सिर्फ और सिर्फ मानव शरीर में ही बनता है, व किसी आवश्यकता वाले मानव शरीर में ट्रांसफर किया जा सकता है।
  रक्तदान से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है,
यह बात डॉक्टरों व वैज्ञानिकों द्वारा प्रमाणित की जा चुकी है। स्वस्थ व्यक्ति 3 माह से एक बार रक्तदान कर सकता है।

तो मित्रों आप से एक बार पुनः आग्रह, आइये 24 जून को रायमलवाड़ा में........... मानव कल्याण के लिये रक्तदान कीजिये.......पूण्य का लाभ कमाईऐ...........


हमारे रक्त मित्र मंडल आपसे वादा करते है, #रेड_डोनर्स_क्लब_जोधपुर व #द_लाइफ_सेवर्स_ग्रुप सम्पूर्ण भारतवर्ष में आवश्यकता पड़ने पर रक्त उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे व आपकी सेवा में तैयार खड़े मिलेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मेरे दारा उपलब्ध कराए गए किसी कंटेंट से दिक्कत है तो मुझे बता सकते है

सामान्य ज्ञान