गुरुवार, 6 अगस्त 2020

एक शख्सीयत ऐसी भी

अमर सिंह स्वर्गवासी हो गए, लेकिन अमर सिंह के लिए अगर ये कहा जाए कि वो जब तक इस दुनिया में थे अपनी दुनिया के नियम वो ख़ुद बनाते थे, उन्होंने अपना ख़ुद का स्वर्ग यहाँ बसा रखा था। 

अमर सिंह वैसे तो कभी कोई मंत्री वंत्री नहीं बने लेकिन जो ताक़त और रुतबा उन्होंने बनाया था वो खुद इस देश के कई प्रधानमंत्रियों को हासिल नहीं हुआ। 

उनसे जुड़ी दो बातें बताते हैं आपको...

जब अमेरिका के प्रेसीडेंट क्लिंटन भारत दौरे पर आए तब अटल जी ने उनके सम्मान में भोज रखा और उस भोज में वो त्रुटिवश या फ़िर शायद जानबूझकर मुलायम सिंह यादव को नहीं बुलाए, मुलायम सिंह यादव ने इसे व्यक्तिगत अपमान के रूप में लिया और अपने अभिन्न मित्र अमर सिंह से अपना दुःख ज़ाहिर किया। अमर सिंह ने MSY से कहा, नेताजी आप चिंता मत करिए, अगली बार बिल क्लिंटन सीधे लखनउ आपके घर आएँगे, मैं लेकर आऊँगा उन्हें, अमर सिंह ने ऐसा कर दिखाया। अगली बार बिल जब भारत आए तो वो दिल्ली नहीं बल्कि सीधे लखनउ गए, और मुलायम सिंह के आवास पर उनके सम्मान में डिनर रखा गया जिसमें ख़ुद अटल जी समेत देश की तमाम बड़ी हस्तियाँ शामिल हुईं।

दूसरा क़िस्सा अमेरिका के पिछले राष्ट्रपति चुनाव का है जिसमें हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहीं थीं। अमेरिका में तमाम बड़े अख़बारों और मीडिया में इस बात के आरोप लगे कि हिलेरी के चुनाव में अमर सिंह का पैसा लगा हुआ है। सोचिए भारत देश के एक गुमनाम से शख़्स जिसकी यहाँ इमेज एक पावर ब्रोकर से ज़्यादा नहीं थी उसकी ताक़त और उसके कनेक्शन दुनिया में कहाँ कहाँ फैले थे। 
मुम्बई की पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री पर अमर सिंह का राज था, अंडरवर्ल्ड के बड़े से बड़े Don भी अमर सिंह से पंगा नहीं लेते थे, सिर्फ़ अमेरिका नहीं बल्कि पूरे मिडिल ईस्ट तक अमर सिंह का जलवा बिखरा हुआ था। सलमान को ऐश्वर्या के पीछे पड़ने से हटाने से लेकर अमिताभ को वापस उनका मुक़ाम दिलाने तक में अमर सिंह का हाथ था। और भी न जाने ऐसे कितने क़िस्से अमर सिंह के साथ खतम हो गए।

बड़ी इरिटेटिंग सी आवाज़ और छोटे क़द काठी का ये आदमी जो कोलकाता से दिल्ली छोटी मोटी सत्ता की दलाली करने आया था और सिर्फ़ अपने दिमाग़ के बूते पर वो देश की सबसे शक्तिशाली शख़्सियत बन गया।

अमर सिंह अपने कारनामों के चलते अमर रहेंगे...श्रद्धांजलि उन्हें 💐

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मेरे दारा उपलब्ध कराए गए किसी कंटेंट से दिक्कत है तो मुझे बता सकते है

सामान्य ज्ञान