सोमवार, 7 जून 2021

प्रधानमंत्री मोदी के आज के भाषण को लेकर कुछ सवाल

प्रधानमंत्री के भाषण के (झूठ) अंश:
1कोरोना काल में "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 80 करोड़ भारत वासियों को अन्न दिया गया" इसका मतलब है की भारत की आधे से ज्यादा जनसँख्या को अन्न मिल रहा है। ये कोरोना काल का सबसे बढ़ा झूठ है। कौन सी एजेंसी है जो इसकी जानकारी और पुष्टि मुहैय्या करा सके ?
2 मोदी जी कह रहे थे की भारत में 2014 से पहले वेक्सीन कवरेज नहीं था, पहले अगर कोरोना आता तो दशकों लग जाते। जबकि पल्स पोलियो अभियान के तहत बिना अच्छी सुविधा, बिना तकनीक, बिना अच्छे ट्रांसपोर्ट पूरे देश में एक साथ अभियान चलता था। आज इतनी टेक्नोलॉजी और संसाधनों के बाद भी देश व्यापी वेक्सिनेशन ड्राइव नहीं कर पा रहे हैं?
3 मोदी जी ने कहा की देश के वैज्ञानिकों ने शोध करके वेक्सीन डेवलप की जिसमें उन्होंने सहायता की जबकि सच ये है की सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक फार्मूला के लिये मुनाफा शेयरिंग करेंगे। रूस की स्पुतनिक वेक्सीन को सबसे अंत में तवज्जो दी गयी जबकि रूस फ्री में फार्मूला शेयर करने को शुरू से राजी थी। 
4 मोदी जी ने ये नहीं बताया की विश्व की 60% वेक्सीन अकेले भारत में उत्पादित हो रही है। लेकिन यहाँ के नागरिकों को उपलब्ध नहीं है क्योंकि सरकार ने विदेशों को इसका निर्यात खोल दिया था।
आज भी राज्य सरकारों को वेक्सीन नहीं दी गयी है बल्कि 18+ उम्र वर्ग के लिए वेक्सिनेशन खोलने के बाद भी स्लॉट नहीं मिल रहा था। आप किसी भी बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर वेक्सीन ले सकते हैं लेकिन सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध नहीं है। मोदी जी ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया।
5 मोदी जी ने 4 बार जोर देकर कहा की सभी को फ्री में वेक्सीन लगेगी लेकिन जब सरकारी अस्पतालों में वेक्सीन अवेलिबल नहीं होगी और प्राइवेट हॉस्पिटल में उपलब्ध होगी तो पब्लिक मज़बूरी में ही पैसे देकर लगवायेगी न।
6 मोदी जी कह रहे की ऑक्सीजन की जरुरत 100 सालों में सबसे ज्यादा हुयी लेकिन ये नहीं बताया की इसके प्रोडक्शन के लिए क्या कदम उठाया ? क्या नए प्लांट बनाने, लगाने को टेक्स फ्री किया गया ? मतलब सरकार ने ऑक्सीजन कमी पूर्ति के लिए क्या किया ?
आजका पूरा सम्बोधन सिर्फ अपनी फटी हुयी लोकप्रियता की चादर में पंचर लगाने का प्रयास था जो सफल भी नहीं हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मेरे दारा उपलब्ध कराए गए किसी कंटेंट से दिक्कत है तो मुझे बता सकते है

सामान्य ज्ञान